नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)विभिन्न क्षेत्रों में उच्च आयामों को स्थापित करते हुए अरिहंत इंटरनेशनल ने एक और उपलब्धि प्राप्त करते हुए 32वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में अपना परचम लहराया है विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर के अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है
विद्यालय के छात्रों ने वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्गों में भाग लिया जिसमें वरिष्ठ वर्ग के माडल में प्रथम स्थान,वरिष्ठ वर्ग में गणित ओलंपियाड में प्रथम स्थान, उच्च वरिष्ठ में गणित ओलंपियाड में द्वितीय स्थान, कनिष्ठ वर्ग के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान,माडल कनिष्ठ वर्ग द्वितीय स्थान कनिष्ठ वर्ग गणित ओलंपियाड में तृतीय स्थान, प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि प्रतियोगिता में सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया , जिसमें दो स्पर्धाओं में अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने अपने संदेश में कहा कि यह प्रदर्शन विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जो हमेशा से विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के प्रयासरत है।यह विद्यार्थियों व उनके अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है ।
विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में उच्च शिक्षित व अनुभवी शिक्षकों के द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है , जो विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में छात्रों के प्रदर्शन के द्वारा विद्यालय को गौरवान्वित कर रही है।