शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को जुब्बल उपमंडल के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। शिक्षा मंत्री ने भगोली स्थित नवनिर्मित काली माता मंदिर की प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया तथा मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। स्थानीय लोगों ने शिक्षा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह मंदिर दो साल में बनकर तैयार हुआ है और आज इस मंदिर की प्रतिष्ठा हुई है। इसके बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक सरोट के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालय के भवन निर्माण पर लगभग एक करोड़ 56 लाख रुपए की राशि व्यय की गई है। भवन का निर्माण रिकॉर्ड एक साल में पूर्ण किया गया है, जो कि सरकार द्वारा गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के अभियान में एक और मील का पत्थर सिद्ध होगा। कैबिनेट मंत्री ने इसके साथ ही बढाल पंचायत के सरोट गांव में महासू देवता सरोट, काली चिता माता और नारसिंह देवता सरोट के नवनिर्मित मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया। शिक्षा मंत्री ने सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया।
Breakng
- बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत छात्राओं को दिया जा रहा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण
- पावंटा साहिब के यमुना मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजित
- राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का एसडीएम शिलाई ने किया निरीक्षण
- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सिरमौर का सिंहटू नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र
- 07और 08 फरवरी को पांवटा साहिब में 71वी राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता
- पांवटा नगर परिषद में लाखों की धांधली के आरोप
Friday, January 24