शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सस्ते राशन के डिपुओं में नए साल से राशनकार्ड उपभोक्ता मक्की का आटा भी खरीद सकेंगे। हिम मक्की आटा के नाम से डिपुओं में एक किलो से लेकर पांच किलो की पैकिंग में प्राकृतिक मक्की का आटा 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीद सकेंगे। सिविल सप्लाई कारपोरेशन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी डिपुओं में मक्की का आटा जनवरी माह से मुहैया करवाने जा रही है, ताकि राशनकार्ड धारकों को घरद्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी का आटा खरीदने को मिल सके। बता दें कि प्रदेश सरकार ने पहली बार प्राकृतिक खेती में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट अप योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में सिविल सप्लाई कारपोरेशन के माध्यम से किसानों से प्राकृतिक खेती से तैयार 3905 क्विंटल मक्की खरीदी थी, जिससे 3593 क्विंटल मक्की का आटा तैयार किया गया है। सिविल सप्लाई कारपोरेशन प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की आटे को डिपुओं में नए साल से हिम भोग के नाम से बेचने जा रहा है। प्रदेश के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मक्की का आटा एक किलो की पैकिंग से लेकर पांच किलो की पैकिंग तक मुहैया करवाया जाएगा। राशनकार्ड उपभोक्ता 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से हिम भोग आटा खरीद सकेंगे।
Breakng
- बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत छात्राओं को दिया जा रहा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण
- पावंटा साहिब के यमुना मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजित
- राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का एसडीएम शिलाई ने किया निरीक्षण
- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सिरमौर का सिंहटू नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र
- 07और 08 फरवरी को पांवटा साहिब में 71वी राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता
- पांवटा नगर परिषद में लाखों की धांधली के आरोप
Thursday, January 23