नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और अन्य संस्थाओं द्वारा जारी किए गए बयान पर विधायक अजय सोलंकी ने पलट वार किया। मामले को लेकर विधायक आज नाहन में मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक सोलंकी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है।
उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज को नाहन से कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा। केवल मेडिकल कॉलेज की एक्सपेंशन को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें केवल मेडिकल कॉलेज भवन को नाहन के वार्ड नंबर 2 से शिफ्ट करके वार्ड नंबर 12 में स्थापित किया जाएगा। इसको लेकर वार्ड नंबर 12 में 161 बीघा भूमि का भी चयन किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए क्षेत्रीय अस्पताल इसी स्थान पर रहेगा और मेडिकल कॉलेज को एक्सपेंड किया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है जो की सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जो पैसा मेडिकल कॉलेज को लेकर यहां पर भवन बनाने में खर्च किया जा चुका है उन भवनों का भी सही इस्तेमाल किया जाएगा।
नाहन शहर को एक एमसीएच केंद्र और नर्सिंग कॉलेज की भी मंजूरी मिली है और इस भवन का इस्तेमाल इन दोनों संस्थानों के संचालन के लिए भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में यशवंत विहार में एक वैलनेस सेंटर स्थापित किया गया है। और एक अन्य वैलनेस सेंटर नाहन में भी स्थापित किया जा रहा है जहां डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेगी और लोगों को भीड़ में अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।