नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- सिरमौर ग्राम पंचायत सागंना के ग्रामीण दिनेश कुमार शर्मा बाबूराम शर्मा मोहनलाल शर्मा अनिल ठाकुर सतपाल ठाकुर रतन ठाकुर हेमचंद शर्मा देवराज शर्मा जगत राम शर्मा दिनेश शर्मा जेपी शर्मा दयाराम शर्मा रमेश कुमार शर्मा जगत राम शर्मा जीवाराम शर्मा एवं प्रताप सिंह रावत आदि दर्जनों ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सागंना से गाताधार सड़क संपर्क मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है इस सड़क संपर्क मार्ग की लंबाई गाताधार से सागंना तक लगभग 4 किलोमीटर है लेकिन इस सड़क संपर्क मार्ग के बहुत ही खस्ता हाल है इस सड़क संपर्क मार्ग में एक छोटा नाला आता है जहां पर छोटा पुल लगना था छोटा पुल लगना तो दूर की बात है लेकिन विभाग ने यहां पर पानी की निकासी के लिए एक कच्ची पुली डाली है जो पानी के तेज भाव से कभी भी बह सकती इतना ही नहीं इस सड़क संपर्क मार्ग में पानी की निकासी के लिए नाली भी पूरी नहीं बनी है जब से यह सड़क संपर्क मार्ग पक्का हुआ है तब से आज तक इस सड़क संपर्क मार्ग में कोई भी पैच वर्क नहीं किया गया है जबकि नियम अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 साल के अंदर पैच वर्क करना पड़ता है इन ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कल इस सड़क संपर्क मार्ग को देखने के लिए एवं सड़क को पास करने के लिए कोई उच्च अधिकारी आया था उनके सामने भी ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क संपर्क मार्ग की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए क्योंकि इस सड़क संपर्क मार्ग में तीन लोगों ने अपनी जान गवाई है यदि इसके बाद कोई भी जान माल का नुकसान होता है तो उसके लिए लोग निर्माण विभाग स्वयं उत्तरदाई होगा इस सड़क संपर्क मार्ग में दो-तीन जगह क्रैश बैरियर भी लगने है जो विभाग को पहले ही चयनित करवा दिए गए हैं
Breakng
- हिमाचल प्रदेश में पहली बार अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय नाहन में फिनलैंड का सबसे लोकप्रिय गणित शिक्षण प्लेटफॉर्म एड्यूटेन की शुरुआत
- नशे की सौदागर महिला को गृह विभाग ने 03 महीने के लिए भेजा जेल
- राज्यपाल हि०प्र० शिव प्रताप शुक्ल का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- श्री राम जन्मभूमि आन्दोलन में 14 रामभक्तों को सम्मानित किया
- त्रिलोकपुर मेला के दौरान आग्नेयास्त्र, मांस- मछली व तूड़ी ढुलाई वाले वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध- जिला दंडाधिकारी
- डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक – एल.आर.वर्मा
Tuesday, March 25