नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- पूर्व छात्र संघ, डॉ० यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन द्वारा दिनांक 20 फरवरी, 2025 को महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए *तनावमुक्त परीक्षा अध्ययन* विषय पर एक दिवसीय वक्तव्य का आयोजन महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एवं पूर्व छात्र संघ के मुख्य संरक्षक डॉ प्रेम राज भारद्वाज द्वारा की गई तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आचार्य अमर सिंह चौहान मुख्य वक्ता के रूप में भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संघ महासचिव डॉ अनूप कुमार द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के स्वागत से किया गया।अध्यक्ष पूर्व छात्र संघ आचार्य अमर सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक अनुभव साझा करते हुए बताया कि यदि विद्यार्थी परिणाम कि चिंता किए बगैर अपनी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो परिक्षा को तनावमुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और निरंतरता के साथ परीक्षाओं की तैयारी करने के विभिन्न तौर तरीके सुझाए। प्राचार्य डॉ प्रेम राज भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी यदि स्व-अनुशासित, मेहनत और लगन के पढ़ाई करें तो वह परीक्षा के तनाव से स्वयं को मुक्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। इस अवसर पर डॉ उतमा पांडे, प्रो भारती, डॉ रविकांत, प्रो सुदेश कुमार, डॉ पंकज, प्रो रिचा कंवर, डॉ सरिता बंसल, प्रो देवेन्द्र कुमार, प्रो बी आर ठाकुर, डॉ रीना चौहान, डॉ वीना तोमर, डॉ प्रियंका वर्मा, डॉ सरिता, प्रो भूमिका, प्रो अभिलाषा, प्रो अनिता कुमारी, प्रो दिव्या, प्रो रीना, प्रो सचिन, मदन सिंह, रविदत्त, रजीना सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ अनूप कुमार ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं विद्यार्थियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।
Breakng
- दशमेश रोटी बैंक ने शुरू की एंबुलेंस सेवा, लोगों को मिलेगी सुविधा
- सिरमौर में वाहन पासिंग का अप्रैल माह का शेड्यूल : सोना चौहान
- 5 करोड की वार्षिक आय की अर्जित-आशीष सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बने बेरोजगारों के प्रेरणा स्रोत
- पांवटा साहिब प्रदूषण कार्यालय में पुलिस की रेड सवालों के घेरे में
- आपदा न्यूनीकरण क्षेत्र में मीडिया व जनसंचार को निभानी होगी अहम भूमिका
- नाहन की काजल ने चार परीक्षाओं में बाजी मार बनाया रिकार्ड
Friday, March 28