नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)(एसपी जैरथ):- सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा सहित अनेक भाजपा नेताओं ने रेणुका के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार पर लोगों के साथ झूठ बोलते और ठगी करने का आरोप लगाया है । सिरमौर जिला के संगड़ाह में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा, जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर और रेणुका भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने पांच मार्च को हरिपुरधार कॉलेज के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि वह अगली कैबिनेट बैठक में हरिपुरधार के सिविल अस्पताल को पुन: स्वीकृत करने का मामला अनुमोदित करवाकर नोटिफिकेशन जारी करवाएंगे परंतु विधानसभा उपाध्यक्ष के झूठ का खुलासा 11 दिसंबर को शिमला में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के पश्चात उस समय हुआ जब उक्त बैठक में हरिपुरधार के सिविल हॉस्पिटल का मामला प्रस्तुत ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष की इस घोषणा के बाद रेणुका चुनाव क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब हरिपुरधार में सिविल हॉस्पिटल फिर से खोल दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। भाजपा नेताओं ने कहा कि रेणुका के विधायक विनय कुमार विधानसभा उपाध्यक्ष के संवैधानिक पद पर बैठकर भी लोगों के साथ बार बार झूठ बोल रहे हैं और ठगी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने लोगों से झूठ बोलकर हिमाचल प्रदेश सरकार में सत्ता हत्याई और चुनाव के दौरान किए गए एक भी वायदे को अभी तक पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था परंतु 3 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के उपरांत भी अभी तक युवाओं को रोजगार नहीं मिला। इसी प्रकार महिलाओं के साथ भी ठगी की गई और किसानों, बागवानों और कर्मचारीयों को भी झूठ बोलकर यह सरकार सत्ता में आई है । उन्होंने कहा कि विधायक विनय कुमार को लोगों से झूठ बोलने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और रेणुका की जनता अब कांग्रेसी नेताओं के छलावे और झूठ की राजनीति समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती और रेणुका की जनता कांग्रेसी नेताओं का झूठा और बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में रेणुका की जनता विनय कुमार को उनके झूठ की सजा अवश्य देगी।
Breakng
- डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक – एल.आर.वर्मा
- हिमाचल में आपदाओं की संवेदनशीलता के दृष्टिगत स्कूलों की सुरक्षा हो सुनिश्चित
- पांवटा साहिब के माजरा में नशे के ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत
- एक दिवसीय टैलेंट फिएस्टा 2025 में 09 कॉलेजों के 250 बच्चों ने लिया भाग
- हिमाचल में अफसरशाही पूरी तरह से बेलगाम – मेलाराम शर्मा।
- रानीताल, सुंदर बाग व ढाबों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Saturday, March 22