नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ) :- नेशनल हाईवे 707 पर शिलाई ब्लॉक के जामली गांव में बने रैन शेल्टर के नजदीक बेसु राम पुत्र स्व. मोही राम निवासी गांव व डा0 नैनीधार तह0 शिलाई की तलाशी ली गई तालाशी के दौरान आरोपी बेसु राम से 2.105 किलो ग्राम चरस व 39,700 हजार रुपये की करंसी बरामद की है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया को जिला की एसआईयू टीम आरोपी के खिलाफ यह कारवाई करते हिरासत में लिया है।डीएसपी ने बताया कि शिलाई पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।