नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) जिला टीबी फोरम व जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में हुई।
उपायुक्त ने सिरमौर जिला की सभी पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को आगे आने की अपील की। उपायुक्त ने सभी पंचायतों मे टीबी फोरम समितियां बनाने के आदेश दिये जिनमें उप प्रधान अध्यक्ष, मेडिकल अधिकारी सदस्य सचिव, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत सदस्य भी शामिल होगे। यह समितियां अपने क्षेत्र में टीबी उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करेगी तथा टीबी की रोगियों को चिन्हित करेगी। उन्होंने टीबी उन्मूलन का एजेंडा ग्राम सभा की बैठक में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इन समितियों के माध्यम से टीबी के लक्षण वाले रोगियों को पहचान कर, सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाएं तथा आवश्यक दिशा निर्देशों के बारे जागरूक किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिये कि क्षय रोग उन्मूलन अभियान को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाए जो टीबी के मरीजों को गोद लेंगे और उनको आवश्यक आहार संबंधी सुविधाएं प्रदान करेगे। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक 55 निक्षय मित्र बने है जिन्होंने टीबी के मरीजों को गोद लिया है। इसी कड़ी में मेसर्ज तिरुपति मेडिकेयर लि. पांवटा द्वारा जिला के सभी टीबी मरीजों को प्रोटीन पाउडर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला की जो पंचायतें लगातार 3 वर्षो तक टीबी मुक्त रहेगी उन्हें गोल्ड मेडल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में इस वर्ष 20 पंचायतों को टीबी मुक्त होने के लिए सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा।
इस अवसर पर टीबी रोग से मुक्त हुए चैम्पियन ने अपने विचार सांझा किए। बैठक का संचालन जिला टीबी अधिकारी निसार अहमद ने किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Breakng
- हिमाचल में समय रहते लगानी होगी सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम
- रोड सेफ्टी क्लब के प्रयासों सें 1000 गाड़ियों की सस्ती पार्किंग
- सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की काम्यूटेशन योजना समाप्त कर किया कुठाराघात : मेलाराम शर्मा
- शहर में अतिक्रमण हुआ बेकाबू, चलना मुश्किल, दुकानदारों में ऊंची पंहुच वाले ज्यादा
- 29 अप्रैल से 01 मई तक होगा माता मांत्रा देवी मेला
- बहू ने सास की पीट-पीट कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Saturday, April 19