नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- आज पूरे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की भांति सिरमौर जिला के हरिपुरधार में सिरमौर जिला भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में युवाओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह धरना प्रदर्शन देश में गांधी परिवार द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार के माध्यम से किए गए घोटाले के विरोध में किया गया। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा इस जिला स्तरीय कार्यक्रमों का भाजयुमो और भाजपा के दौरान हरिपुरधार बाजार में जुलूस निकालकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे इस गोटाले के विरोध में नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार से गांधी परिवार के इस अखबार द्वारा किए गए घोटाले में सल्लिप्त लोगों को जेल भेजने के लिए नारेबाजी की गई । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणबीर ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय अखबार द्वारा कई वर्षों से देश की जनता का पैसा लूटा जा रहा है और एक परिवार विशेष का पोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जब ईडी द्वारा
उपकरणों का किया अखबार में रेड करके इस घोटाले को उजागर किया गया है तो कांग्रेसी नेताओं द्वारा देश भर में आए तौबा मचाई जा रही है। इस मौके पर सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकारों द्वारा जनता पर लगाए गए टैक्स से वसूले धन का दुरुपयोग करके करोड़ों रुपये विज्ञापन के माध्यम से नेशनल हेराल्ड को दिया जा रहे है जबकि यह अखबार मात्र एक परिवार का पोषण कर रहा है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने भी मात्र ढाई वर्षो में ही नेशनल हेराल्ड को ढाई करोड़ से अधिक का विज्ञापन देकर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है जबकि इस अखबार की एक भी प्रति हिमाचल प्रदेश में नहीं आती है । उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार से कांग्रेस द्वारा नेशनल हेराल्ड के माध्यम से की जा रही लूट की गहन जांच करने की मांग की ताकि आम जनता का पैसा लूटने से बचाया जा सके । इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलबीर ठाकुर ने कहा कि जहां-जहां भी कांग्रेस की सरकार हैं वहां भारी संख्या में घोटाले के माध्यम से आम लोगों का पैसा मित्र मंडली और कांग्रेस नेताओं के परिवारों के पोषण के लिए लुटाया जा रहा है। इस मौके पर संगड़ाह मंडल के भाजपा अध्यक्ष बलबीर ठाकुर, महामंत्री सुंदर शर्मा पूर्व सचिव गोपाल भंडारी, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर सिलाई मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजेंद्र तोमर सिलाई मंडल के महासचिव राकेश ठाकुर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और रैली में भाग लिया ।