नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):- करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में मातृ दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए गीत, नृत्य, कविता और भाषण प्रस्तुत किए
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि मां के त्याग, प्रेम और समर्पण को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी माताओं के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनका आदर करने का आह्वान किया।
- गौरांशी सैनी, कृथस्था, आरजू, एंजेल, अक्षिता और याचना ने अपनी आकर्षक डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया।
- आरुष, ऋषिका, लक्ष्य और प्रत्यूष ने अपनी कविताओं और भावनात्मक शब्दों से सभी को भावुक कर दिया।
- अंत में आठवीं कक्षा के छात्रों चिन्मय, समीप, अक्षय, तनिष्क, एरोल, आरोही, कनिष्का, ऐमन, परिधि और सशंभवी ने ग्रुप डांस परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन एसएस राठी ने सभी माताओं और बच्चों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मातृ दिवस सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि जीवनभर का सम्मान है।
निदेशिका मधुलिका राठी ने कहा कि मां हमारे जीवन की पहली गुरु होती है, जो हमें हर मोड़ पर सही राह दिखाती है।
मनोज राठी ने कहा कि समाज तभी सशक्त होगा, जब माताओं को सम्मान और सशक्तिकरण मिलेगा।