नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार द्वारा किए गए छलावे पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि आजकल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री का वह बयान सोशल मीडिया पर बार-बार वायरल हो रहा है जिसमें विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने चीख चीख कर कहा था कि सरकार बनने के तुरंत बाद उनकी सरकार पहली ही कैबिनेट में प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के लिए 100000 पद सृजित करेंगे परंतु हैरानी इस बात की है कि उपमुख्यमंत्री बनने के उपरांत और जल शक्ति विभाग का दायित्व संभालने के बाद उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री बेरोजगार युवाओं के साथ ढाई साल बीत जाने के बाद भी घिनौना मजाक कर रहे हैं । उन्होंने सरकार से पूछा कि लगभग 1 वर्ष पूर्व सिरमौर जिला के रेणुका चुनाव क्षेत्र में जल शक्ति मंडल नौहराधार के लिए सृजित किए गए सैकड़ो मल्टीटास्क वर्कर और पंप ऑपरेटर इत्यादि के पदो के साक्षात्कार 18 से 22 नवंबर, 2024 को हुए थे परंतु 6 महीने से अधिक का समय व्यतीत होने के उपरांत भी उपमुख्यमंत्री के जल शक्ति महकमें ने अभी तक भी उन पदों के परिणाम घोषित नहीं किए हैं। रेणुका चुनाव क्षेत्र जैसे पिछड़े क्षेत्र के बेरोजगार युवा आज भी अपने परिणामों की बाट जोह रहे हैं और जिस दिन उन्होंने इंटरव्यू दिए थे उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें जल शक्ति विभाग में रोजगार मिलेगा परंतु 6 महीने का समय बीत जाने के उपरांत भी परिणाम घोषित न किए जाने के कारण सैकड़ों बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेणुका चुनाव क्षेत्र का पढ़ा लिखा युवा इस सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है और जिन्होंने जल शक्ति विभाग में इंटरव्यू दिए थे, परिणाम घोषित न होने के कारण उनके परिवारों में इस सरकार के प्रति भारी रोष पनप रहा है। उन्होंने रेणुका के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार से आग्रह किया कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से इस साक्षात्कार का परिणाम घोषित करवायें अन्यथा यहां के बेरोजगार युवा कांग्रेस सरकार को कभी माफ नहीं करेगी।
Breakng
- बादल फटना या विकास की कीमत? पश्चिमी हिमालय की चेतावनी”
- यमुना नदी में फंसे तीन किशोरों को सुरक्षित बचाया
- सिरमौर के सुनील गोसाईक ने 11 माह की अनाथ बच्ची को दिया संरक्षण
- सिरमौर डोज बॉल संघ के विवेक शर्मा बने अध्यक्ष
- हरिपुरधार में तड़के गिरी सुरक्षा दीवार, 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ के जयेश और समर्थ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित
Friday, July 18