नाहन ( हिमाचल वार्ता) (एसपी जैरथ):- पिछले साल जहां नाहन आगजनी में 90 की घटनाएं दर्ज हुई थीं, इस बार केवल 15 मामूली घटनाएं ही सामने आई हैं।
वन विभाग के अरण्यपाल बसंत किरण बाबू ने बताया कि इस बार जंगल की आग से केवल 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फायर सीजन खत्म होने में अभी 26 दिन शेष हैं, इसलिए वन विभाग की पूरी टीम अलर्ट मोड पर है। विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार विभाग ने वन मित्रों की भर्ती की है, जिससे फायर वाचर्स को बड़ी राहत मिली है। सिरमौर सर्कल में कुल 7 ब्लॉक हैं, जिनमें 4-5 वन कर्मियों के साथ वन मित्र तैनात किए गए हैं।
वन विभाग ने जंगलों की निगरानी के लिए ड्रोन और फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के सैटेलाइट कनेक्शन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इससे जंगल में कहीं भी धुआं उठने से पहले ही फायर वाचर्स को सूचना मिल जाती है