नाहन, ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):– उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने वर्ष 2025 में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की अधिसूचित सूची को लेकर शुद्धि पत्र जारी किया है।
उपायुक्त द्वारा जारी शुद्धि पत्र के अनुसार जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर जिला परिषद वार्ड संख्या-5 को सतौन पढ़ा जाए। उन्होंने जानकारी दी कि यदि जन साधारण को अधिसूचित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) सतौन के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव हो तो वह 26 मई, सांय 5बजे तक अपना आक्षेप लिखित रूप में उपायुक्त सिरमौर को प्रस्तुत कर सकते है।
Breakng
- बादल फटना या विकास की कीमत? पश्चिमी हिमालय की चेतावनी”
- यमुना नदी में फंसे तीन किशोरों को सुरक्षित बचाया
- सिरमौर के सुनील गोसाईक ने 11 माह की अनाथ बच्ची को दिया संरक्षण
- सिरमौर डोज बॉल संघ के विवेक शर्मा बने अध्यक्ष
- हरिपुरधार में तड़के गिरी सुरक्षा दीवार, 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ के जयेश और समर्थ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित
Friday, July 18