नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज़) (एसपी जैरथ):– जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मिल्ला गांव के अन्तर्गत (डाडो) क्षेत्र में पिछले बीस दिनों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है जिसके कारण ग्रामीणों को विधुत आपूर्ति के अभाव में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि ग्रामीणों की और से अनेकों बार स्थानीय विभाग के उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया है जिस पर सम्बन्धित विभाग ने मिल्ला ट्रांसफार्मर से एक फेस को डाडो क्षेत्र के लिए अस्थाई सप्लाई से जोड़ने का प्रयास किया है जो कि नाकाफी है तो वहीं विद्युत सप्लाई लो वोल्टेज के रूप में घरों में आतीं हैं तो वहीं दूसरी ओर गर्मी के इस मौसम में लोगों के घरों में कोई भी पंखे,कुलर, और अन्य विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रिकल यन्त्र नहीं चल पा रहे हैं साथ ही ग्रामीण ने विभाग से निवेदन किया हे कि इस क्षेत्र में 25 kva ट्रांसफार्मर से बढ़ाकर 63 kva का नया ट्रांसफार्मर लगाने की अनुशंसा करें ताकि भविष्य में विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके तो वहीं ग्रामीणों ने मिडिया बन्धुओं से भी निवेदन किया है कि जनहित की हमारी इस उचित मांग को सम्बन्धित विभाग, प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि तक पहुंचाने का प्रयास करें, ताकि हमारी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सकें,साथ ही ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर विभाग जल्द समस्या का समाधान नहीं करता है तो मजबूरन सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा, ग्रामीणों में रघुवीर राणा, पंकज राणा, सुनील राणा,चमेल राणा, राजकुमार खेमका, राहुल चौहान, राजेन्द्र सिंह ,अनिल शर्मा, नितेश कुमार, रमेश राणा,लायक राम धिमान,हुकम चौहान, सतपाल शर्मा,मनसा राम शर्मा,बलवीर राणा, यशपाल सिंह,नितेश राणा, इत्यादि दर्जनों युवाओं और क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने मांग की है कि क्षेत्र में बिजली जल्दी चालू की जाए।
Breakng
- सिरमौर डोज बॉल संघ के विवेक शर्मा बने अध्यक्ष
- हरिपुरधार में तड़के गिरी सुरक्षा दीवार, 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ के जयेश और समर्थ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित
- श्रावण के पहले सोमवार शिव मंदिर में पौड़ी वाल में शिवभक्तों का लगा तांता।
- डीएवी विद्यालय नाहन में समर कैंप का आयोजन
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार में सड़कों का लिया जायजा
Wednesday, July 16