नाहन। ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने वर्ष 2025-26 में होने वाले शहरी निकायों के निर्वाचन के लिए नगरपालिका नाहन व पांवटा साहिब के वार्डो का परिसीमन निर्धारण कर सूची जन साधारण के लिए अवलोकन हेतु अधिसूचित की है।
अधिसूचना के अनुसार यदि जन साधारण को इन नगरपालिका वार्डों के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव हो तो वह 7 दिनों के भीतर 9 जून, 2025 सांय 5 बजे तक अपना आक्षेप एवं सुझाव लिखित रूप में उपायुक्त सिरमौर को प्रस्तुत कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि नगरपालिका नाहन में कुल 13 वार्ड है जिसमें वार्ड नं0-1 ढाबों, का क्षेत्र पुराने होम गार्ड कार्यालय से बंकुवाला के रास्ते शमशान घाट तक और रौजन एण्ड तारपिन फैक्टरी के पास नाहन शिमला रोड पर पूर्व की ओर बूढे की सरांय तक तथा खाले की द्वारा दक्षिण की तरफ नगरपालिका द्वारा नये बनाए गये स्लाटर हाउस, पूर्व की ओर रास्ते के द्वारा पुराने स्लाटर हाउस के पास से प्रताप सिह चौहान के मकान को घेरे हुए ढाबो खाले में बावडी तक तथा फिर खाले के द्वारा सुन्दर बाग कलोनी के मध्य मालरोड, मुख्य डाकखाना, डिसोजा के मकान तक और फिर मालरोड से एम0ई0एस0 रोड तक होते हुए पुराने होम गार्ड कार्यालय तक है।
वार्ड नं0-2 हरिपुर में पक्का टैंक, डा0 डिसुजा के मकान से पश्चिम की तरफ खाले के द्वारा वार्ड नं0-1 की सीमा के साथ-2 ढाबो खाले की बावली तक तथा रास्ते के द्वारा पुराने स्लाटर हाउस व मत्सय विभाग के कार्यालय को घेरे हुए नये स्लाटर हाउस के पास से खाले के द्वारा बूडे की सरांय के पास नाहन शिमला रोड पर पहुंचकर उत्तर की तरफ नगर पालिका की सीमा तक, बिरोजा फैक्टरी को घेरे हुए पानी की पाईप लाईन तक तथा बेदी के गांव को घेरे हुए हस्पताल राउंड में आबकारी एंव कराधान कार्यालय के पास पहुंचकर पुलिस चौंकी गुन्नुघाट तक, मालरोड के द्वारा गर्ल स्कूल व मौहल्ला हरिपुर को घेरे हुए पक्का टैंक डिसूजा के मकान तक जहॉं से सीमा आरम्भ हुई थी । इसी प्रकार उत्तर दिशा में बिरोजा फैक्टरी से लॉ कालेज को घेरते हुए पश्चिम दिशा में नाले के साथ-2 गमला फैक्टरी को घेरते हुए जडजा नाले तक, यहां से पूर्व दिशा की ओर नाहन शिमला मुख्य मार्ग जहां से रामाधौण सड़क जाती है वहां से झमीरिया बाउन्डरी को घेरते हुए वापिस बिरोजा फैक्टरी तक को वार्ड न0 2 की सीमा के साथ जोड़ा गया ।
वार्ड नं0-3 शांति संगम में चौगान कोपरेटिव बैंक से आरम्भ होकर पूर्व की तरफ सुरत पैलेस ए0वी0एन0 स्कूल को घेरे हुए डा0 दुर्गा राम के मकान के पास पहुंचकर शिवपुरी चौंकी वाले रास्ते से श्री सत्याराम ड्ाईवर के मकान तक, फाउन्ड्री क्वाटर के बीच से होते रास्ते पर बी0डी0ओ0 श्री सुखदेव सिह के मकान के पास गली मे पहुंचकर गली-गली उत्तर की तरफ श्रीमती शान्ति देवी के मकान के पास नगरपालिका की नाली से जेल के खाले से होते हुए नगरपालिका की सीमा तक, वहां से पश्चिम की तरफ पानी की पाईप लाईन तक और पानी की पाईप लाईन से वार्ड नं0-2 की सीमा के साथ-2 हस्पताल राउड सडक से गुन्नुघाट मालरोड के द्वारा चौगान कापरेटिव बैंक तक जहॉं से सीमा आरम्भ हुई थी का क्षेत्र सम्मलित है।
वार्ड नं0-4 शमशेर गंज का क्षेत्र डा0 दुर्गा राम के मकान के पास से शिवपुरी चौकी वाले रास्ते से श्री सत्याराम ड्ाईवर के मकान तक, वहॉं से वार्ड नं0-3 की सीमा के साथ-2 फाउन्ड्ी क्वाटर के बीच से होते हुए श्री सुखदेव सिह, बी0डी0ओ0 के मकान के पास से श्रीमती शान्ति देवी के घर को घेरे हुए नगरपालिका की गली से श्री संतराम मिस्त्री के मकान तक वहॉं से उत्तर की तरफ श्री सुशील अत्री के मकान के सामने वाली गली से श्रीमती विद्या गोरखा के मकान के सामने वाले नलके के पास श्री देवराज ठेकेदार वाली गली से पुराने कोपरेटिव बैंक के भवन के पास सडक में पहुंचकर पश्चिम की तरफ सडक डा0 दुर्गाराम के घर के सामने तक है ।
वार्ड नं0-5 अमरपुर में देवराज ठेकेदार के घर से पूर्व की तरफ फाउन्ड्ी क्लब को घेरे हुए लाईब्रेरी चौक तक, वहॉं से बिला राउंड की सडक से गाड्डा के रास्ते तथा गाड्डा के रास्ते से नगरपालिका की सीमा तक, फिर उत्तर की तरफ तालो की नदी तक, फिर पश्चिमी तरफ नदी से जेल के खाले तक, फिर दक्षिण की तरफ जेल व खाले से जेल को घेरे हुए नगरपालिका की नाली श्रीमती शान्ति देवी के मकान के पास, वहॉं से गली के द्वारा श्री संतराम मिस्त्री के मकान के पास से शिवपुरी चौंकी के रास्ते से श्री सुशील अत्री के मकान के सामने से उपर गली के द्वारा वार्ड नं0-4 की सीमा के साथ-2 श्री देवराज ठेकेदार के मकान के पास जहॉं से सीमा आरम्भ हुई ।
इसी प्रकार वार्ड नं0-6 नया बाजार का क्षेत्र लिटन मैमोरियल (दिल्ली गेट) से दक्षिण की तरफ शुरू होकर जो खाला दिल्ली गेट के सार्वजनिक शौचालय से नीचे की ओर हरि सिंह के मकान के पास नाहन काला आम्ब सडक पर पहुंचकर और फिर उसी खाले के साथ-2 दक्षिण की ओर जहॉं तक नगरपालिका की सीमा लगती है तक पहुंचकर, नगरपालिका की सीमा के साथ-2 पूर्व की तरफ नगरपालिका कलोनी, पुलिस कलोनी, ट्ांस-पोर्ट वर्कशाप को घेरते हुए गाड्डे के कच्चे रास्ते तक पहुंचकर, गाड्डे के रास्ते के द्वारा बिला राउंड सडक तक पहुचंकर, पश्चिम की तरफ वार्ड नं0-5 की सीमा के साथ-2 कालीस्थान जोहड पहुंचकर और फिर नगरपालिका के स्टाल जो कि कालीस्थान जोहड के पास स्थित है को घेरते हुये नाहन फाउड्री क्लब के पास पश्चिम की तरफ सडक के द्वारा धनपतराय के मकान के साथ-2 दक्षिण की तरफ एच0पी0स्टेट कोपरेटिव फैडरेशन के पास बाजार में पहुंचकर, और फिर पश्चिम की तरफ पूर्व राजकीय डिग्री कॉलेज भवन के पास चौगान को घेरते हुए (दिल्ली गेट)