नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़):- भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि सड़क संपर्क मार्ग रास्त से चनोटी की मांग प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ यशवंत सिंह परमार के समय से चली आ रही है इस सड़क संपर्क मार्ग बनने से क्षेत्र की दर्जनों पंचायतो के लोग लाभान्वित होंगे रावत ने बताया कि इतना ही नहीं यदि यह सड़क संपर्क मार्ग चनोटी पहुंच जाता है तो इस सड़क संपर्क मार्ग बनने से महल क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा क्योंकि हरिपुरधार से वियोगं कोरग बडोल शिलाहण कुणा होकर यह सड़क संपर्क मार्ग चनोटी तक पहुंच चुका है अब लोक निर्माण विभाग मंडल संगडाह ने इस सड़क संपर्क मार्ग को चनोटी से वाया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सागंना सत्ताहन से चियाडो नाले तक बनाना है लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई पहले ही रास्त से तादियो तक सड़क संपर्क मार्ग पहले ही बना चुका है सिर्फ तादियो से चियाडो नाले तक लगभग पाच सो मीटर सड़क बननी है जो लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई ने बनानी है फिर यह सड़क संपर्क मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा रावत ने बताया कि अभी इस क्षेत्र के लोग समान इत्यादि खरीदने के लिए 70 किलोमीटर दूर ददाहु जाते हैं यदि यह सड़क संपर्क मार्ग बनकर तैयार हो जाता है तो फिर इस क्षेत्र के लोग अपना समान इत्यादि खरीदने के लिए आसानी से 20 किलोमीटर दूर रोनहाट जा सकते हैं रावत ने बताया कि जब सड़के नहीं होती थी तो उस समय भी लोग अपना समान इत्यादि खरीदने के लिए रोनहाट ही जाते थे इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह सड़क संपर्क मार्ग कभी भी बंद नहीं होगा क्योंकि यहां पर बर्फ नहीं पड़ती जबकि जिस सड़क संपर्क मार्ग से क्षेत्र के लोग अभी जाते हैं उस सड़क संपर्क मार्ग में भारी बर्फबारी होती है जिससे यह सड़क संपर्क मार्ग कई दिनों तक बंद रहता है जिससे लोगों को राशन इत्यादि लाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यह सड़क संपर्क मार्ग बनना अति आवश्यक है
Breakng
- बादल फटना या विकास की कीमत? पश्चिमी हिमालय की चेतावनी”
- यमुना नदी में फंसे तीन किशोरों को सुरक्षित बचाया
- सिरमौर के सुनील गोसाईक ने 11 माह की अनाथ बच्ची को दिया संरक्षण
- सिरमौर डोज बॉल संघ के विवेक शर्मा बने अध्यक्ष
- हरिपुरधार में तड़के गिरी सुरक्षा दीवार, 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ के जयेश और समर्थ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित
Thursday, July 17