श्री रेणुका जी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़)धारटीधार क्षेत्र में गिरी नदी के तट के साथ लगते कटवाड़ी बागड़थ के जंगल में पेड़ों के अवैध कटान का मामला संज्ञान में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण द्वारा रात्रि को जंगल में कुछ लोगों की मौजूदगी महसूस हुई जिस पर उसने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी इसके पश्चात विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दो पिकअप गाड़ी जिसमें अवैध कटान की लकड़ी मौजूद थी को अपने कब्जे में लिया वहीं इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दी गई वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जंगल से खैर के कुल 9 पेड़ काटे गए जिस लकड़ी की कीमत 789574 रुपया आंकी गई है। वन विभाग ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया और इस मामले में सम्मिलित 6 लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।डीएसपी संगडाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है पकड़ी गई गाड़ियों में पिकअप एच आर 68 बी 8081, व दूसरी गाड़ी एचपी 18 ए 7424 शामिल है।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}