नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर सिरमौर जिला में एचआरटीसी बसों के 16 रूटों को बंद करके सिरमौर की जनता के साथ घोर अन्याय करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एचटीसी की सेवाएं जब से प्रदेश में लागू हुई थी तो यह सेवाएं कल्याणकारी सरकार की कल्याणकारी सेवाएं कहलाई जाती थी और व्यवस्था परिवर्तन के चलते अब सुक्खू सरकार ने पिछले लगभग 40 वर्षों से चलाई जा रही बसों के रूटों को घाटे में बताकर बंद करने का फरमान जारी किया है । इससे सिरमौर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में इन रूटों पर रोजाना सफर करने वाले हजारों स्कूली बच्चों, कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों, अपंगों, महिलाओं और किसानों और बागवानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जो रोजाना इन पिछड़े क्षेत्रों में सरकारी बसों में सफर करके अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि आज तक पिछले 30-40 वर्षों में अनेक कल्याणकारी सरकारें आई लेकिन यह पहली सरकार है जिसने एचटीसी की सेवाओं को घाटे में बता कर अब यह रूट निजी बस ऑपरेटर को दिए जा रहे हैं। मेलाराम शर्मा ने आरोप लगाया कि इन रूटों पर एचटीसी की बसों में रोजाना छत पर भी सवारियां सफर करती थी और हैरानी इस बात की है कि इतनी अधिक सवारियां होने के बावजूद भी सुक्खू सरकार इन रूटों को घाटे में कैसे बता रही है । उन्होंने कहा कि यदि यह रूट घाटे में चल रहे हैं तो कोई प्राइवेट ऑपरेटर घाटे के रूट पर अपनी बस सेवाएं कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा कि यदि सुक्खू सरकार ने यह तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया तो सिरमौर जिला के लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और वस्था परिवर्तन की इस सरकार को आढ़े हाथों लेनापपड़ेगा
Breakng
- डीएवी विद्यालय नाहन में समर कैंप का आयोजन
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार में सड़कों का लिया जायजा
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ ने सीआईएससीई जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में मारी बाज़ी
- रेणुका झील से मिली लापता सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा की लाश
- जिला के सभी उपमंडल, तहसील, बांध व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने जानी सेटेलाइट फोन उपयोग करने की बारीकियां-प्रियंका वर्मा
- सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा गुम, सहयोग की अपील
Monday, July 14