नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):-: जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज एसआइएस इंडिया लि0 शहतलाई बिलासपुर के 120 सिक्योरटी गार्ड पदों को भरने के लिए उप रोजगार कार्यालय राजगढ़, पांवटा साहिब व सराहां में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उप रोजगार कार्यालय, राजगढ़ में 24 जून, सराहां में 25 जून तथा पांवटा साहिब में 26 जून, 2025 को प्रातः 10 बजे से भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 19-40 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक है।
उन्होंने बताया कि चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों व औद्योगिक इकाइयों आदि संस्थानों में तैनाती दी जाएगी। रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, श्रबायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र यदि हो तो अवश्य साथ लाएं।
उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है। जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।
Breakng
- रेणुका झील से मिली लापता सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा की लाश
- जिला के सभी उपमंडल, तहसील, बांध व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने जानी सेटेलाइट फोन उपयोग करने की बारीकियां-प्रियंका वर्मा
- सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा गुम, सहयोग की अपील
- त्यूणी में हिमाचल नंबर की आल्टो कार से 125 किलो ग्राम डायनामाइट और डेटोनेटर के दो डिब्बे सहित तीन गिरफ्तार
- श्रीरेणुकाजी में गुरु पूर्णिमा पर गुरु-शिष्य परंपरा का भावपूर्ण निर्वहन
- सिरमौर में भारी बारिश से ₹1.32 करोड़ का नुकसान और 43 सड़कें बंद
Saturday, July 12