नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर नव कमल ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर नशे से बचाव हेतु जागरूकता शिविर की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला सिरमौर में नशीले पदार्थों का लगातार उपयोग और आदतन उपयोग से छुटकारा दिलाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों से नशे की बढ़ती लत और इससे बचने हेतु अनेक उपायों के बारे चर्चा की। उन्होंने कहा कि नशे से किसी भी व्यक्ति का भविष्य खराब हो जाता है और उसके परिवार में अन्य परिवारजनों को भी कठिनाई का सामना करना पडता है। उन्होंने स्कूली बच्चों को नशे से बचने व अपने आस-पास के व्यक्तियों को जागरूक करने का आग्रह किया।
उन्होंने स्कूली बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर इन शिविरों के माध्यम से दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों को न्याय की पहुँच सुनिश्चित करने हेतु कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर नशे से बचने व जागरूकता हेतु अनेक अभियान चलाए गए है, जिसका मूल उद्देश्य भारत वर्ष में नशे को खत्म करना व नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।
Breakng
- डीएवी विद्यालय नाहन में समर कैंप का आयोजन
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार में सड़कों का लिया जायजा
- ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ ने सीआईएससीई जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में मारी बाज़ी
- रेणुका झील से मिली लापता सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा की लाश
- जिला के सभी उपमंडल, तहसील, बांध व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने जानी सेटेलाइट फोन उपयोग करने की बारीकियां-प्रियंका वर्मा
- सेवा निवृत हिन्दी प्रवक्ता मदन शर्मा गुम, सहयोग की अपील
Sunday, July 13