नाहन। सिरमौर जिला में एक बार फिर कोरोना ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और आज 36 नए कोरोना के केसों के अतिरिक्त 9 फोलो अप केसों के परिणाम पाजिटिव आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 212 केस टैस्ट के लिए भेजे गए थे जिन में 201 नए और 11 फोलो अप थे जिन में से 143 नए और 9 फोलो अप नैगेटिव आए जबकि 36 नए में से और 9 फोलो अप सैम्पल पाजिटिव आए। 9 फोलो अप केसों में से 5 मेल जो आयु 19-28 के बीच के है जबकि 4 फीमेल की आयु 27-80 के बीच की है। आज के आए 36 केसों में 21 केस नाहन और आसपास के है और 15 केस पांवटा साहब क्षेत्र से निकले हैं।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11