चंडीगढ़। गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में 20 सितंबर को उत्तरी आंचलिक परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, केन्द्र शासित प्रदेश–जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली राज्य शामिल होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री इस बैठक के मेज़बान एवं उपाध्यक्ष होंगे। इस बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ दो मंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक, प्रमुख सचिव एवं राज्य और केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इससे पूर्व उत्तरी आंचलिक परिषद की बैठक वर्ष 2017 को चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। वर्ष 1957 में संविधान के अधिनियम 1956 के अनुच्छेद 15-22 के तहत 5 आंचलिक परिषद स्थापित किए गए थे। राज्यपाल द्वारा दो मंत्री हर सदस्य राज्य से नामांकित किये जाते हैं। परिषद द्वारा केंद्र और राज्यों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाती है। परिषद एक मंच है जहां केन्द्र व राज्य एवं अंतर-राज्यीय विवादों को सुलझाया जाता है। आंचलिक परिषद में व्यापक स्तर के मामलों में जिनमें सीमा संंबंधित विवाद सुरक्षा, संरचनात्मक ढांचे से जुड़े विषय जैसे सड़कें, यातायात, कल-कारखाने, पानी, बिजली, वन, पर्यावरण, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, पर्यटन आदि विषयों पर चर्चा की जाती है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11