78 नशीले कैप्सूल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब पुलिस ने 78 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की शिनाख्त नरेन्द्र कुमार निवासी बद्रीपुर, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बवेजा पैट्रोल पंप के समीप कार्रवाई करते हुए स्कूटी को जांच के लिए रोका।
छानबीन के दौरान पुलिस ने चालक नरेंद्र कुमार के कब्जे से 78 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इस पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।