डॉ. अनुप्रिया ने संभाला एमओ संगड़ाह का कार्यभार बोली , जनता को देंगे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बिना डॉक्टर के चल रहे अस्पताल में डॉ. अनुप्रिया द्वारा बतौर स्वास्थ्य अधिकारी कार्यभार ग्रहण किया गया। सीएचसी में डॉक्टर के दो पद जहां पिछले करीब सात साल से नहीं भरे गए, वहीं विगत अगस्त माह में यहां तैनात दोनों डॉक्टर चले गए थे। तब से आज तक स्वास्थ्य खंड के अन्य संस्थानों से यहां दो चिकित्सक प्रतिनियुक्ति पर भेजे जा रहे हैं।
अस्पताल में कोरोना काल में एक भी स्थाई डॉक्टर न होने से क्षेत्र वासियों में काफी नाराजगी थी। जनवादी महिला समिति द्वारा विगत 24 नवंबर को इस बारे एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से हिमाचल के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था तथा इस माह उक्त मुद्दे पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी।
अनुप्रिया ने गत वर्ष चीन की आरविन मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया तथा जून 2020 में एनबीई की परीक्षा पास की। उक्त चिकित्सक इसी विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार वह ददाहू तहसील की पहली महिला डॉक्टर है। उनके पिता मनमोहन सिंह भी स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे चुके हैं।
डॉ. अनुप्रिया ने बताया कि अपने गृह क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि, वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति क्षेत्र वासियों को जागरूक करना तथा उनकी प्राथमिकता रहेगी। भाजपा नेता बलबीर चौहान ने कहा कि, हाल ही में वह संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के पद भरे जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे तथा जल्द यहां अन्य पद भरे जाएंगे।