सिरमौर में निगम की गैस एजैन्सियों में परिवहन एंव मजदूरी दरों के लिए निविदा आमंत्रित
नाहन (हिमाचलवार्ता)। सिरमौर में हि०प० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम समीति की कार्यरत गैस एजेन्सियों नाहन शहरी, नाहन ग्रामीण, राजगढ, हरिपुरधार के गोदामों में गैस की लोडिंग एवं वितरण व सिलेन्डरों की अनलोडिंग के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। यह जानकारी क्षेत्रिय प्रबन्धक हि०प० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम समीति ने दी।
उन्होने बताया कि गैस की लोडिंग एवं वितरण व सिलेन्डरों की अनलोडिंग गैस एजेन्सियों से सम्बन्धित विस्तार बिन्दुओं पर गैस आबंटन और चिन्हित क्षेत्रों में गैस सिलेन्डरों को घर तक पहूंचाने के लिए परिवहन भाडा एवम मजदूरी कार्य हेतु मोहर बन्द निविदाएं 29 दिसम्बर दोपहर 12 बजे तक क्षेत्रीय प्रबन्धक हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित नाहन के कार्यालय आमन्त्रित की जा रही है। निविदा प्रपत्र को क्षेत्रीय कार्यालय नाहन से 5000 रूपये का भुगतान करने पर प्राप्त कर सकते है। निविदाओं को दिनांक 29 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे क्षेत्रीय कार्यालय नाहन में खोली जायेगी ।