उचित मूल्य की दुकान में घुसकर भालू ने खूब मचाया उत्पात, आटा-चीनी की बोरियां बर्बाद
चंबा (हिमाचल वार्ता) :- जिला चंबा के उपमंडल डलहौजी में एक भालू के रिहायशी इलाके में घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया है। लोग घरों में दुबके को मजबूर हो गए हैं। बता दें कि डलहौजी के सुआगलू में एक भालू रात के समय एक उचित मूल्य की दुकान में घुस गया। दुकान में घुस कर भालू ने खूब उत्पात मचाया।
जब अगले दिन उचित मूल्य की दुकान को खोलने के लिए दुकानदार जब दुकान के सामने पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है। अब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो पूरी दुकान का नक्शा ही बदला हुआ था। भालू ने सारी आटा और चीनी की बोरियों को बर्बाद कर दिया है। इसके बाद दुकानदार ने इस बारे में अधिकारियों और पुलिस को सूचित किया।