
इस शिविर में सभी खण्डों से 36 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड से 6-6 प्रतिभागी शामिल हुए। इस पांच दिवसीय शिविर में स्वास्थय विभाग, जिला उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, खण्ड विकास कार्यालय, कल्याण विभाग, पुलिस व होम गार्ड विभाग से आए अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबधित योजनाओं की विस्तरित जानकारी युवाओं को प्रदान की।
इस अवसर पर जिला युवा सेवा एंव खेल अधिकारी मनोज शर्मा, अभय कंवर, संजय शुक्ला ,घनष्याम, विनोद कुमार, राम गोपाल, कैलाष तोमर, सूरज, अरूण, व युवा स्वंयसेवी प्रेम सिंह, विरेन्द्र दत सुमन, पुनित, जगदीष भी उपस्थित रहे।