नाहन 10 मार्च – जिला सिरमौर के पंचायती राज संस्थानों के सामान्य निर्वाचन-2020 में खाली रहे पांवटा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत हरिपुर खोल व निहालगढ सहित विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत टिक्करी डसाकना व दाना घाटो में होने वाले पंचायती राज चुनाव के लिए विकास खण्ड अधिकारी पांवटा साहिब व संगडाह को रिर्टनिग अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अंचित डोगरा ने दी।
उन्होने बताया कि इन पंचायतो में प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति के लिए नामांकन 22 से 24 मार्च, 2021 सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कर सकेगें। जबकि नामाकंन पत्रो की समीक्षा 25 मार्च, 2021 को की जाएगी तथा नामाकंन वापिस लेने की तिथि 27 मार्च, 2021 होगी।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11