
मगर आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाना अति मुश्किल हो गया। आग काफी फैलने के कारण आग नही बुझ पाई। फिर भी ग्रामीणों ने घर तक आग आने से बचा ली।
है कि घासनियो में आग लगने से पशुपालकों का काफी नुकसान हो गया। घासनियों में घास जल गया। इसके अलावा कई पशुपालकों का सर्दियों के लिए रखा काटा हुआ घास भी जलकर राख हो गया। जिससे अब पशुपालकों को आगामी दिनों में पशु के लिए चारे की चिंता सता रही है।