नाहन (हिमाचलवार्ता)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. आर.जी. आनंद 16 मार्च, 2021 को प्रातः 9 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त सिरमौर व पुलिस अधीक्षक तथा अन्य हितधारकों के साथ बैठक करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि इस बैठक में मादक द्रव्यों के सेवन और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की सुरक्षा एवं कोविड महामारी के दौरान मानसिक व सामाजिक स्थिति के लिए उठाए गए आवश्यक कदमों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के उपरान्त प्रातः 10 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में ही प्रैस वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11