मेडिकल कॉलेज नाहन में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला हुई आयोजित

नाहन 17 जुलाई (हिमाचलवार्ता) :- जिला मुख्यालय नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज में आज एक दिवसीय बेसिक लाइफ स्पोर्ट कोर्स पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें नाहन मेडिकल कॉलेज ने प्रथम वर्ष के छात्रों को बेसिक लाइफ पर जानकारी दी गयी।
भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज नाहन के बाल रोग विभाग द्वारा नए छात्रों को जानकारी दी गयी।
एम.एस नाहन मेडिकल कॉलेज डॉ श्याम कौशिक ने बताया कि इस कार्यशाला में राजकीय मेडिकल कॉलेज चण्डीगढ़, पीजीआई चण्डीगढ और आईजीएमसी शिमला की फैकल्टी द्वारा पाठ्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यशाला के आयोजन के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन को भारतीय बाल चिकित्सा एकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिग सेंटर घोषित किया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए डॉ श्याम कौशिक ने बताया कि आज नए छात्रों को बेसिक लाइफ स्पोर्ट पर जानकारी दी गई है।
इसके बाद आने वाले समय में यह जानकारी डॉक्टर्स,यंहा कार्यरत्त नर्सेस,ट्रेनी नर्सेस ,108 चालक सह चालकों समेत बस ड्राइवर एवं कंडक्टरों को इस विषय पर ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि आपात स्थिति में किसी भी व्यक्ति के जीवन को आवश्यकता पड़ने पर बचाया जा सके।