नाहन 18 अक्तूबर (हिमाचलवार्ता) :- हिमाचल में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। बता दे की संगड़ाह पुलिस लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसे हुए है। आए दिन नशे करोबारी सलाखों के पीछे पहुंच रहे है।
वहीं रविवार रात सीआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नौहराधार से हरिपुरधार की तरफ आ रही कार एचपी-15बी -6000) से 15.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपी की पहचान सन्दीप बहल उर्फ रिंकू पुत्र सुभाष चन्द बहल निवासी अब्दुल्लापुर कलौनी पिंजौर(हरियाणा) के तौर पर की गई है।
पुलिस ने तलाशी के लिए कार को रोका इस दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड के साथ लगे स्टीरियो के नीचे बने खाली खाने में एक कैरी बैग मिला, जिसे खोलने पर 15.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी संदीप बहल उर्फ रिंकू को धारा 21 व 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।