नाहन (हिमाचलवार्ता)। यशवंतनगर-राजगढ़ सड़क के नेरी के समीप एक नेनो कार बीते कल सांय को अचानक आग लगने से धू-धू जलकर राख हो गई । गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ । स्थानीय पुलिस के अनुसार बीते कल सांय को करीब पौने सात बजे एक नेनो कार एचपी 16-4052 मरयोग से शरगांव जा रही थी । यशवंतनगर से करीब दो किलोमीटर आगे नेरी के समीप गाड़ी के ईंजन से धुआं उठना शुरू हुआ । कार मालिक कुलदीप पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम व डा. शरगांव ने गाड़ी को साईड मेें लगा कर उतर गया और देखते ही देखते आग भड़क गई। अग्निकांड को देखकर सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों का जमवाड़ा लग गया तथा सभी लोगों जलती हुई कार से सारा सामान बाहर सुरक्षित निकाल दिया गया । थोड़ी देर में आग पूरी गाड़ी में लगने से राख हो गई । मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कार की वायरिंग के शॉट सर्किट होने के कारण हुआ है। सूचना मिलते ही यशवंतनगर चौकी प्रभारी चेतन चौहान के नेतृत्व में पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया । जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ ने की है और बताया कि हादसे की यशवंतनगर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11