नाहन (हिमाचलवार्ता)। मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा स्फूर्ति योजना के तहत शाया छबरोन में सामान्य सुविधा केंद्र खोला जाएगा । जिसके लिए भारत सरकार द्वारा 2 करोड़ 55 लाख की परियोजना स्वीकृत की गई है । इस सुविधा केंद्र के माध्यम से इस क्षेत्र के 12 गांव के तीन सौ से अधिक मौन पालक लाभान्वित होगें ।
यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक योगेश जे0 भामरे ने शाया छबरोन में कलस्टर गांव के लिए सामान्य सुविधा केंद्र की आधारशिला रखने के उपरांत मंगलवार को एक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में मौन पालन की काफी संभावनाएं है जिसके चलते भारत सरकार द्वारा स्फूर्ति योजना के तहत 2.55 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की गई है ।
निदेशक ने बताया कि देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए नए अवसर उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार द्वारा बीते 15 अगस्त को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आरंभ किया गया है । जिसके कार्यान्वयन के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को नोडल एंजेसी बनाया गया है । इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केंद्रों को भी नामित किया गया है ।
उन्होने बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत नई ग्रामोद्योग परियोजना में उत्पादन कार्य के लिए 25 लाख तथा सेवा कार्य के लिए दस लाख तक की वित्तीय सहायता बैंक के माध्यम से प्रदान की जाती है । जिस पर भारत सरकार द्वारा 15 से 35 प्रतिशत तक की सबसीडी प्रदान की जाती है । उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवा स्वाबलंबी बन सकते है । उन्होने सभी लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया । इस मौके पर सतर्कता जागरूकता की शपथ भी ली गई ।
इस मौके पर आयोग के सहायक निदेशक देवराज जैन,कलस्टर कार्यकारी समिति के सदस्य वेद प्रकाश शर्मा, सचिव महिला कल्याण समिति, लीबी फांउडेशन के जगजीत कपूर , बीडीसी अध्यक्षा सरोज शर्मा, भानत पंचायत की प्रधान संतोष शर्मा, एलडीएम राजीव अरोड़ा, यूको बैंक नाहन के रूपराम प्रतीश वालिया, केनरा बैंक राजगढ़ के छमित बोध, जिला उद्योग केंद्र नाहन के प्रतिनिधि जितेन्द्र अत्री, विकास भारद्वाज, नीलम शर्मा सहित आरसेटी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे । इस शिविर में क्षेत्र के एक सौ से अधिक किसानों ने भाग लिया
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11