नाहन(हिमाचलवार्ता)। आखिरकार हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक मुस्लिम महिला के खिलाफ एक समुदाय विशेष और भारत माता के खिलाफ टिप्पणी करने के चलते देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गत दिनों एक मुस्लिम युवती द्वारा अपनी फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट डाली गई थी जिसमें एक विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की गई थी जिसके चलते हिंदू जागरण मंच ने एसपी कार्यालय के समक्ष धरना दिया था।
हिंदू जागरण मंच ने मांग की थी कि हिंदू देवी देवताओं और हिंदू समुदाय के खिलाफ मुस्लिम युवती द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है , जिसके चलते हिंदू जागरण मंच मुस्लिम युवती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने और युवती को गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की थी।
जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने एक समुदाय विशेष और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने के चलते युवती से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने समुदाय विशेष खिलाफ टिप्पणी करने के चलते आईपीसी की धारा 120 बी और देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने बताया कि पुलिस ने युवती के खिलाफ देशद्रोह और समुदाय विशेष के प्रति टिप्पणी के चलते मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने कहा कि पुलिस ने उक्त युवती से भी पूछताछ की जिसमें युवती ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है।
साथ ही युवती ने यह भी कहा कि किसी ने उस की फेक आईडी बनाई है जिसके चलते पुलिस ने फेसबुक से भी उक्त युवती के अकाउंट की डिटेल मांगी है। साथ ही यह भी जानकारी मांगी जा रही है कि जो युवती की फेसबुक आईडी बनी है उस फेसबुक आईडी का कौन इस्तेमाल कर रहा है।