सिरमौर। आज दिनांक 23-12-2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नाहन जिला सिरमौर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई साइबर टीम द्वारा ढूंढ कर जिला के 11 लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने संबन्धित लोगों को वापिस किए। एसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित साइबर टीम ने वर्ष 2019 के दौरान जिला सिरमौर मे अब तक गुम हुए करीब 210 मोबाइल फोन को बरामद कर संबन्धित लोगों को सोंपे जा चुके है। पुलिस द्वारा इन बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 2,52,000/- रुपये के लगभग आँकी गयी है।
गौरतलब है की जिला सिरमौर की साइबर टीम ने लोगों के गुम हुए करीब 80 प्रतिशत के लगभग मोबाइल फोन देश के अन्य राज्यों में जाकर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें जिला सिरमौर की साइबर टीम के पुलिस कर्मचारियों मुख्य आ० रोहित, आ० प्रदीप, आ० अमरेन्दर, आ० सुरेंदर व महिला आ0 वर्षा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11