नाहन 24 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज):- देश व प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए डीसी सिरमौर ने लोगों से एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने से कोविड के नए वेरिएंट से भी बचाव होगा।
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर आरके गौतम ने कहां की जिन लोगों को बूस्टर डोज लगनी है वह लोग बूस्टर डोज अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में लगवा सकते हैं। बूस्टर डोज लगवाने से कोविड-19 के सम्भावित नए वेरिएंट से भी बचाव होगा ।
डीसी ने कहा कि वर्तमान समय में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं ऐसे में एहतियात के तौर पर सभी लोग बूस्टर डोज लगवा कर अपने आप को सुरक्षित करें