नाहन 25 जून ( हिमाचल वार्ता न्यूज):-जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा लेकर गए जहां से बच्ची को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रैफर किया गया परंतु मासूम की जान नहीं बच सकी। बता दें कि मामला ग्राम पंचायत अमरकोट के बेहड़ेवाला का है।
पपिंद्र सिंह की साढ़े पांच वर्षीय बेटी सिमरन घर के समीप खेतों में खेल रही थी। इस बीच उसे सांप ने काट लिया। बच्ची जब घर पहुंची तो उसके मुंह से झाग निकलने लगी। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया। यहां बच्ची को इंजेक्शन व प्राथमिक उपचार दिया गया।
यहां पर बच्ची की हालत में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रैफर किया, लेकिन परिजन बच्ची को अस्पताल पहुंचाते इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पंचायत प्रधान वसीम मलिक ने बताया कि सर्पदंश से मासूम बच्ची की मौत हुई है जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।