मण्डी 05 जुलाई( हिमाचल वार्ता न्यूज )मंडी| जिले में आज यानी मंगलवार सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. मंडी जिले के खलियार में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में आ रहा बेकाबू ट्रक अचानक एक घर में जा घुसा. घर में ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. घायल को अस्पचाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि अभी मृतकों की पहचान सामने नहीं आई है. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक यानी टिपर में चालक सहित 5 लोग सवार थे.
Breakng
- नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड व यातायात पर 18 चलान काटे,18 हजार जुर्माना वसूला
- पांवटा साहिब जामनिवाला स्कूल के मैदान में 5 मई को होंगे ट्रायल
- मामचद ग़ोयल एंड संस लाइमस्टोन माइन व अन्य द्वारा पांवटा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
- 20 मई की हड़ताल मेहनतकशों के अधिकारों के लिए सबसे बड़ी कार्रवाई होगी : आशीष
- प्रदेश का एक सरकारी विभाग मुख्यालय सिरमौर में किया जाए
- मुख्यमंत्री की मर्यादाहीन टिप्पणियाँ कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम – निजी पारिवारिक आयोजन को राजनीति से जोड़ना ओछी मानसिकता का परिचायक : बलदेव तोमर
Monday, May 5