नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :-औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब क़ी मुख्य त्रिलोकपुर मार्ग क़ी हालत बद से बदतर होती जा रही है। सड़क मार्ग की बदहाल हो रही दशा के लिए आखिर कौन जिम्मेवार है। लोगों को बेहतर सड़क सुविधाओं के दावे ठोकने वाली सरकार के प्रबंधों की पोल यह सड़क मार्ग खोल रहे हैं। सड़क मार्गों में बने गड्ढे इसका पुख्ता प्रमाण है कि सड़कों की सुध लेने के प्रति न विभाग और न ही सरकार संजीदा है।
बरसात के मौसम में पानी भरने से इन गड्ढों का कुछ चालकों को पता ही नहीं चल पाता जिसके चलते दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे है। बता दे कि इस मुख्य मार्ग पर काफ़ी बड़े उद्योग है और यही मार्ग बाला सुंदरी मंदिर को भी जाता है, जिसपर लाखो लोग माथा टेकने आते है। सरकार को इन उद्योगो से व मंदिर से लाखो रुपए का राजस्व मिलता है पर अफ़सोस सुविधाएं ना के बराबर हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि जनता सरकार बनाती है तो अपनी सुविधाओं के लिए। लेकिन सरकार का भी दायित्व बनता है कि आमजन की समस्याओं के प्रति केवल ध्यान दे, बल्कि लोगों को उनसे निजात दिलाने का प्रयास भी करे।