चौपाल( हिमाचल वार्ता न्यूज): तहसील नेरवा और थाना क्षेत्र नेरूवा की ग्राम पंचायत मानू भाविया के मानोल्टुवा (भूट कैंची व मानू गांव के बीच) दो व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमन शर्मा पुत्र लायक राम गांव सिडास डाकघर ज्ञां तहसील नेरूवा जिला शिमला के रूप में हुई है और वह विद्युत विभाग में आउठ सोर्स इम्पलाई के रूप पर तैनात था। वहीं, 47 वर्षीय अमर सिंह पुत्र राय सिंह गांव व डाकघर ज्ञां तहसील नेरूवा जिला शिमला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा बिजली के पोल को बदलते समय पेश आया है। जब बिजली के पोल को कुछ लोग गड्डे में डाल रहे थे, तो पोल अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और सामने से गुजर रही एच टी लाइन के उपर गिर गया, जिस कारण उपरोक्त दोनों व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों व्यक्ति को सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सिविल अस्पताल में पहुंचे।