नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा पांवटा साहिब में एक ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बैंक के महाप्रबन्धक नेटवर्क-3, चण्डीगढ़ अजय कुमार झा द्वारा की गई। सम्मेलन में शाखा के एचएनआई ग्राहको मुख्यत राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, सी.बी. गुप्ता, राजेश शर्मा, वी.डी. शर्मा, हरीश जस्सल, डा. संजीव सहगल, डा. श्रीमती शैल सहगल, राम लाल माली, नासिर कादरी मैडम पीयूषा अब्बी उपस्थित रहे । महाप्रबन्धक अजय कुमार झा ने ग्राहकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण किया ।
इस अवसर पर अजय कुमार झा ने बैंक के वरिष्ठ ग्राहकों को सम्मानित किया और उन्होंने बैंक द्वारा अपनाए जा रहे एक नए कदम के तहत शाखा में एचएनआई ग्राहकों के लिए रिलेशनशिप मैनेजर व्यवस्था का पांवटा साहिब शाखा से शुभारम्भ किया तथा शाखा में निवेष एवं बीमा सम्बन्धी सेवाओं के लिए एक अलग काऊंटर का भी उदघाटन किया जिसमें सभी ग्राहकों को निवेश और बीमा सम्बन्धी सेवाऐ उपलब्ध होंगी, इस मौके पर शाखा के मुख्य प्रबन्धक श्री संजीव कुमार कटारिया व उप शाखा प्रबन्धक श्री राकेश शर्मा ने उपस्थित ग्राहकों को सम्बोधित किया व बैंक की डिजिटल सेवाओं की जानकारी दी।