पांवटा साहिब (हिमाचल वार्ता न्यूज) : – पांवटा साहिब में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस पांवटा साहिब के द्वारा जनसंपर्क अभियान 2 अगस्त को गोजर पंचायत में मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में चलाया जाएगा, जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है और आगामी चुनाओं कों लेकर कमर कस ली है।
जानकारी देते हुए मोहब्बत अली और प्रदीप चौहान ने बताया की विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। अभियान के माध्यम से 5 अगस्त को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी एवं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह के पांवटा साहिब के दौरे पर होंगे।
जिसके लिए लोगों एवं नजदीक लगती पंचायतों को 5 अगस्त को आने का आमंत्रण दिया जाएगा। ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके और कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा सके।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली एवं भंगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि, आज युवा बेरोजगार सड़कों पर है। बेरोजगारी के मारे युवा घूम रहे हैं।
लेकिन इस सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं है, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पांवटा साहिब आने का न्योता दिया जाएगा ताकि,इस सरकार ने जो युवाओं के साथ छल किया है उसको सरकार के सामने पूरे जोश के साथ रखा जाएगा।
उनका कहना है की एक और मुख्यमंत्री जिस तरह से बेरोजगार यात्रा पर व्यंग्य कस रहें तो उन्हें मालूम होना चाहिए की सरकार किसकी है,कितने युवा रोजगार न मिलने और आत्महत्या कर लेते है। इसकी जिम्मेदार कौन है।
इस दौरान मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पहले के समय में सरकार द्वारा हर घर नौकरी दी जाती थी, लेकिन आज बीजेपी सरकार द्वारा हर काम ठेकेदारी पर दिया जा रहा है, जिसके कारण युवा पढ़ लिख कर आज बेरोजगार हैं।
भविष्य में यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो हर युवा नौजवान के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से भरपूर प्रयास किया जाएगा कि आज का युवा शिक्षित होने के कारण सड़कों पर घूमता न दिखाई दे।