नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- हिमाचल प्रदेश स्टेट् इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड् लिमिटेड् विद्युत् उपभोक्ताओं को सुनिश्चित विद्युत् आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और इस दिशा में प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में हिमाचल प्रदेश स्टेट् इलैिक्ट्रसिटी बोर्ड् लिमिटेड् ने जिला सिरमौर में 33 के0वी के चार उप-केन्द्रों बातामंड़ी, भंगानी, कफोटा तथा कांडो कांसर के निर्माण के लिए खाली भूमि की आवश्यकता के चलते जिला सिरमौर के वासियों से अपिल की जाती है कि जिस किसी के पास 2 से 4 बीघा खाली भूमि है (प्रत्येक उप-केन्द के लिए) और वह उसे बेचना चाहता है तो वह अपनी सहमती विद्युत उप-केन्द्र बातामंडी के लिए विद्युत उप-मंडल पांवटा साहिब में प्रेषित करें। विद्युत उप-केन्द्र भंगानी के निर्माण के लिए उप-मंडल पुरूवाला कार्यालय मंें प्रेषित करें। विद्युत उप-केन्द्र कफोटा के लिए अपनी सहमती उप-मंडल शिलाई में प्रेषित करें तथा विद्युत उप-केन्द्र कांडो कांसर के निर्माण के लिए 2 से 4 बीघा खाली भूमि को बेचने की सहमती उप-मंडल धौलाकुंआ में प्रेषित करें।
बोर्ड ने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक उप-केन्द्र के लिए 2 से 4 बीघा खाली भूमि की सहमती विक्रेता 15 दिनों के भितर ही प्रेषित करें।
बोर्ड ने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक उप-केन्द्र के लिए 2 से 4 बीघा खाली भूमि की सहमती विक्रेता 15 दिनों के भितर ही प्रेषित करें।