पांवटा साहिब( हिमाचल वार्ता न्यूज) राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पहले से सवालों के घेरे में रही है। मौका पर कार्य कर रही कंपनियों की मनमर्जी सरकार की फजियत करती नजर आ रही है। क्षेत्रीय लोग परिशानियो के साथ डर के साए में जीने को मजबूर है। लेकिन यहां भ्रष्टतंत्र में लिप्त राजमार्ग प्राधिकरण सहित स्थानीय प्रशानिक अम्ला कुंभकरणी नीद नजर आ रहा है।
मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर फेस टू का कार्य कर रही आरजीवी कम्पनी का सामने आया है। जिनके डम्पिंगयार्ड पिछली बरसात में लोगों की घासनियों, कुल, सिंचाई टैंक सहित उपजाऊ भूमि पर भारी तबाही मचाकर गए है। इस बरसात फिर से यही डंपिंगयार्ड लोगों को लाखो रुपए का नुकसान पहुंचा गए है। डंपिंगयार्ड के नीचे लगी निजी चुना फैक्ट्रियों में जहां डंपिंगयार्ड का मलबा घुस गया है।
वही क्षेत्रीय लोगों की सैकड़ों बीघा भूमि मलबे के कटाव से पागल नाले की भेंट चढ़ रही है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर खजियार के समीप घटिया सामग्री से बना आरजीवी कम्पनी का डंपिंगयार्ड देर रात हुई बारिश में धराशाही होकर बरसाती नाले के बहाव से जहां लोगों को लाखों रुपए का नुकसान कर गया है। वहीं चुका फेक्ट्री के अंदर मलबा घुस गया है। और चुना कम्पनी को भी भारी नुकसान पहुंचा गया है।
इससे पहले पिछली बरसात में ईसी डंपिंगयार्ड ने भारी तबाई मचाई थी। और इसबार फिर से डंपिंगयार्ड के मलबे ने लोगों को लाखो रुपए का नुकसान पहुंचाया है। हालांकि पिछली बरसात में डंपिंगयार्ड गिरने से राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक पांचाल, एसडीएम पावटा साहिब, विवेक महाजन, राजमार्ग प्राधिकरण की टीम में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित टेक्निकल बिंग के दर्जनों सदस्य मौका पर पहुंचे थे। और राजमार्ग प्राधिकरण की पूरी इंजियानियरिंग लगाकर फिर से डंपिंगयार्ड पर मलबे का वजन यह कहकर डाला गया की आरजीवी कम्पनी अब कोई लापरवाही नहीं करेगी, और अच्छी क्वालिटी की वायरक्रेट लगाकर डंपिंगयार्ड की सुरक्षा दीवारे लगाएगी। लेकिन खजियार खड्ड में बने डंपिंगयार्ड ने सभी अधिकारियों के दावों की जहां पोल खोल दी है। वही यह भी स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश सरकार के लिए बनाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का सम्पूर्ण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।