नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (रेणु ब्यास):-जिला सिरमौर में बीती देर शाम संपन्न हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। बड़ी बात तो यह है कि स्ट्रांग रूम को सील करते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर जवानों का कड़ा पहरा है जो कि हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जैसे ही मतदान संपन्न हुआ तो ईवीएम मशीनों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्ट्रांग रूम तक ले जाया गया। रिटर्निंग अधिकारियों की अगुवाई में ईवीएम मशीनों को नाहन के डिग्री कॉलेज, रेणुका जी के संगड़ाह में डिग्री कॉलेज, पच्छाद में डिग्री कॉलेज, शिलाई विधानसभा क्षेत्र के डिग्री कॉलेज में रखवाया गया। जिला में यह चार स्ट्रांग रूम बनाये गए है।उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी राम कुमार गौतम ने नाहन में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम तक ईवीएम मशीनों को सुरक्षित पहुंचा दिया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी स्ट्रांग रूम के बारे संबंधित राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी अवगत करवाया गया। बताया कि स्ट्रांग रूम को सील करते हुए उसमें सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Saturday, May 17