
नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ) : – पांवटा साहिब में निजी बस चालक सवारियों की जान जोखिम में डाल रहे है, ज्यादा कमाई के लालच में बसों में ओवरलोडिंग की जा रही है।पांवटा साहिब के ग्रामीण रुट पर चलने वाली निजी बसों में ठूंस ठूंस कर सवारियां भरी जा रही है । बस चालकों व् परिचालकों की लापरवाही इतनी है की बस की खिड़कियों पर बेतरतीब तरीके से सवारियों को लटकने दिया जा रहा है। इससे न केवल सवारियों को जान जोखिम में डाली जा रही है बल्कि सैकड़ों पर चलने वाले राहगीरों व् अन्य वाहन चालकों पर भी बस चालक और परिचालक की लापरवाही भारी पड़ सकती है।पांवटा साहिब से पुरुवाला की तरफ चलने वाली एक निजी बस में रोजाना ओवरलोडिंग की जा रही है। लापरवाही का आलम यह है की खिड़की पर परिचालक खुद अपनी जान जोखिम में डाल रहा है। लेकिन पुलिस इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है जबकि इस रुट पर एक पुलिस स्टेशन सड़क के किनारे ही आता है और इससे पहले बस स्टॉप के नजदीक भी पुलिस कर्मी तैनात होते है। सवाल यही उठता है की प्रदेश में चालकों की लापरवाही से लोगो की जान जोखिम पर कब तक डाला जायेगा। इस तरह की लापरवाही पर पुलिस कब सख्त होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में आये दिन चालकों की लापरवाही से हादसे हो रहे है। इसमें चालकों के साथ-साथ उन सवारियों की भी लापरवाही सामने आ रही है जो जल्दी के चक्कर में खुद की जान जोखिम में डाल रहे है।