
नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(रेणु ब्यास) : -विधानसभा क्षेत्र शिलाई के सीनियर सेकेंडरी स्कूल कफोटा में विकलांगता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम में स्थानीय एडीएम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा बच्चों को इनाम वितरित करके उनका उत्साह बढ़ाया गया है।
कफोटा स्कूल में विकलांगता दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा पेंटिंग, ग्रुप सोंग, भाषण प्रतियोगिता, एकल सांग सहित दर्जनों प्रतियोगिताएं करवाई गई तथा पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा इनाम वितरित कर सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा सभी बच्चों के अंदर छिपी होती है। इसलिए बच्चे खुद को विकलांग न समझे, पढ़ाई करने के लिए जिला इच्छा शक्ति की जरूरत होती है। जो सभी बच्चों के अंदर भरी है। इसलिए जो बच्चा सच्चे मन से पढ़ाई करता है और कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त करता है। वह कभी विकलांग नही होता है। और कामयाबी उसके चरणों में आ जाती है। इसलिए बिना किसी द्वेष भावना के सभी बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिए और अपनी मंजिल को पढ़ाई के माध्यम से पाना चाहिए।