नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ( लक्ष्य शर्मा)खण्ड विकास अधिकारी संगडाह ने सूचित किया है कि उनके विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में दो ग्राम रोजगार सेवकों के पद संविधा के आधार पर भरे जाने प्रस्तावित हैं। इन पदों के लिये इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल, 2023 सायं पांच बजे तक बीडीओ कार्यालय संगडाह में आवेदन कर सकते हैं। पद के लिये उम्मीदवाद 10 जमा दो पास होना चाहिए तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा अनिवार्य है। आयु पहली जनवरी 2020 को 18 साल होनी चाहिए। अभ्यर्थी हिमाचल का रहने वाला हो और उसके विरूद्ध कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए।अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता तथा कंप्यूटर डिप्लोमा का प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां आवेदन के साथ लगानी होगी। पद के अनुीाव का प्रमाण पत्र यदि हो, विकास खण्ड का स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र, बीपीएल, दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होने के प्रमाण पत्र यदि हो तो साथ संलग्न करने को कहा गया है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये दूरभाष संख्या 01702248032 पर संपर्क किया जा सकता है।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Saturday, May 24